BIG Accident: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भड़ेहरा गांव (खोचवा) स्थित हाइवे पर शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी की तरफ आ रही टूरिस्ट बस व वाराणसी से प्रयागराज की तरफ से आ रही कन्टेनर (ट्रक) में आमने सामने टक्कर हो गयी. इस दौरान प्रयागराज के तरफ से आ रही कार भी बस में पीछे से भीड़ गई. जिसमें बस चालक रामविलास (55 वर्ष) व रमेश (43 वर्ष) निवासीगण सीकर राजस्थान घायल हो गये।
BIG Accident: पोइस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
वहीं कार सवार रितेश व रामपूजन ग्राम इतनार थाना झूसी प्रयागराज घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई हरिकेश यादव ने चारों घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजवाया। वही कन्टेनर (ट्रक) चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला। चर्चा रही कि ट्रक चालक को भी चोट आई थी। मगर वह कहां गया पता नही चला। बस में चार पांच लोग और मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद लगभग एक घण्टे के लिए सड़क अवरुद्ध होने से तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी गाड़ियों को रोड से हटवा कर यातायात चालू कराया।