Varanasi: भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार को 75,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुरुवार को भेलूपुर स्थित आवास विकास ऑफिस कॉम्प्लेक्स में अंजाम दी गई।
क्या है मामला?
फतेहपुर निवासी शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि वह शब्बीर अहमद की के.जी.एन. वाशिंग पाउडर फैक्ट्री का कामकाज संभालते हैं। फैक्ट्री के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने के बदले रंजीत कुमार ने 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
दीपक ने 25 नवंबर 2024 को इस मामले की शिकायत वाराणसी (Varanasi) स्थित सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में दर्ज कराई। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Varanasi: छापेमारी और गिरफ्तारी
गुरुवार सुबह सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आवास विकास कार्यालय में छापा मारकर रंजीत कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज (Varanasi) कर उन्हें थाने ले जाया गया।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान के प्रयासों को दर्शाती है और सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।