प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के 26 दिन बाद पुलिस ने आरोपी अतीक अहमद पर बड़ा एक्शन लिया है। एक ओर जहां यूपी सरकार लगातार अतीक से जुड़े शूटरों को एनकाउंटर और बुलडोजर के जरिए अतीक की कमर तोड़ रही है। वहीँ दूसरी ओर पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकिया के ऑफिस पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने 70 लाख रुपए कैश और हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस दौरान पुलिस ने अतीक के दो गुर्गों को फिर गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में कैश और हथियार दीवारों के साथ ही साथ फर्श के नीचे दबाकर रखे गए थे। पुलिस ने दीवार और फर्श तोड़कर इन्हें बरामद किया है।
पुलिस की रेड में दीवारों और फर्श को तोड़ने पर 2000 रू०, 500 रू० और 200 रू० के नोट बरामद हुए हैं। इसे गिनने के लिए मशीन भी मंगाई गई। इस दौरान प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा के संग भरी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। पुलिस ने ऑफिस में काम कर रहे दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही पर छापेमारी की गई।

पुलिस की छापेमारी में कुल 9 पिस्टल और दो तमंचे बरामद हुए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद हुए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इस कार्यालय में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की खबर पर पुलिस ने यहां छापेमारी की, जिसके बाद यहां से नगद व असलहे बरामद हुए हैं।
जिन दो गुर्गों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी जानते थे। वे लगातार शूटरों से संपर्क साधे हुए थे। हिरासत में लिया गया शख्स माफिया अतीक अहमद के चकिया इलाके का ही रहने वाला है। उसके बाद और पिता भी अतीक के लिए काम करते थे।
इसी बीच पुलिस शूटरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और साबिर की तलाश में यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ सूबे के साथ-साथ 13 राज्यों और 15 जिलों की खाक छान रही है।
पांच शूटरों के सिर बढ़ाई गई ईनाम राशि
असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। यूपी पुलिस ने इन्हीं पांचों के सिर पर अब इनामी राशि भी बढ़ा दी है। उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने पांच आरोपियों पर इनाम की रकम ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख कर दी है।
पुलिस और एसटीएफ दिन रात छापेमारी के बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पा रही है। प्रयागराज और लखनऊ वाया बरेली से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही हैं।
पुलिस की निगाहों से ओझल अतीक का बेटा ‘रसद’
पुलिस ने मोहम्मद गुलाम के लिए मेंहदौरी में घेरा लगाया है। जबकि गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पुलिस ने लाला की सराय पर नजर गड़ा रखी है। हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की सबसे बड़ी भूमिका दिखाई दे रही है और पुलिस का दावा है कि उमेश पाल पर हुए हमले में अतीक अहमद के इस बेटे को ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। पुलिस अभी तक असद को भी नहीं ढूंढ पाई है।