‘किसी का भाई किसी की जान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीकेंड पर फिल्म ने धुआंधार कमाई कर दबंग खान को ईदी दे डाली है। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग भले ही उम्मीद से काफी फीकी रही। लेकिन अब फिल्म के बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 15.81 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। लेकिन दूसरे दिन थिएटर्स में फिल्म को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया और अब तीसरे दिन की कमाई भी 25-27 करोड़ के बीच बताई जा रही है। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में करीब 65-68 करोड़ के आस-पास हो गया है। यानी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है। ईद वीकेंड पर फिल्म की कमाई शानदार रही, लेकिन अब हर किसी की नजरें मंडे के कलेक्शन पर टिकी है। देखना दिलचस्प होगा कि मंडे को फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का हाल कैसा रहता है।
Anupama Dubey