2023 की शुरुआत में केवल एक दिन बचा हुआ है। आने वाले साल में कई बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। इस साल बॉलीवुड स्टार्स की लॉन्ग वेटिंग फ़िल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं। सलमान खान की फिल्म टाइगर – 3 और ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी इसी साल रिलीज़ होने वाली है। वहीँ दूसरी ओर सलमान खान की फिल्म के साथ ही ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2 (PS-2)’ भी रिलीज़ होने वाली है।
हाल ही में ऐश्वर्या राय की फिल्म PS-1 के दूसरे पार्ट को लेकर घोषणा की गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी। फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों का फैंस को इंतजार था, अब ऐसे में देखना होगा कि इनमें से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है।