Rajasthan: राजस्थान में 29 अगस्त की रात एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की साजिश रची गई थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के कारण यह साजिश विफल हो गई। कोटा-बीना रेलखंड पर छबड़ा इलाके के चाचौड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक पुरानी बाइक का स्क्रैप रखा गया था, जिससे एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हालांकि, लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को बड़े हादसे से बचा लिया।
Rajasthan: मालगाड़ी पुरानी बाइक के स्क्रैप से टकरा चुकी थी
जानकारी के अनुसार, कोटा-बीना रेलखंड (Rajasthan) पर जब मालगाड़ी छबड़ा इलाके से गुजर रही थी, तो लोको पायलट को ट्रैक पर कुछ असामान्य नजर आया। उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मालगाड़ी पुरानी बाइक के स्क्रैप से टकरा चुकी थी। बाद में जांच के दौरान पाया गया कि यह स्क्रैप कीचड़ से सना हुआ था और संभवतः कहीं से लाकर रेलवे ट्रैक पर रखा गया था।
इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं। बाइक के स्क्रैप पर मौजूद चेचिस नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस बात की भी संभावना है कि यह स्क्रैप किसी पुराने कबाड़ से लिया गया हो और ट्रैक पर रख दिया गया हो। फिलहाल, राजस्थान पुलिस और रेलवे की टीम (Rajasthan) मिलकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

