श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में निर्मित वैदिक केंद्र का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा। इस केंद्र का आवंटन एमओयू (समझौता ज्ञापन) के आधार पर होगा, और इसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही सरस्वती फाटक के गेट नंबर दो को सीएसआर फंड से विस्तार दिया जाएगा।
Kashi Vishwanath Dham: 2024-25 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा
शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 13वीं बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने की। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वास्तविक बजट और 2024-25 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गई। बैठक में सिल्को गली (Kashi Vishwanath Dham) स्थित नवीन द्वार के निर्माण और गेट नंबर चार व चार बी से मंदिर के प्रवेश द्वार तक सीसी कैमरों की स्थापना के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की योजना पर विचार हुआ।
संचालन के लिए पुनः ई-निविदा की जाएगी जारी
धाम (Kashi Vishwanath Dham) स्थित कैफे बिल्डिंग के संचालन के लिए पुनः ई-निविदा जारी की जाएगी। इसके अलावा, वर्चुअल रियलिटी सेवा के संचालन और वैदिक केंद्र के एमओयू के तहत आवंटन पर भी चर्चा की गई। ललिता घाट (राज राजेश्वरी मंदिर) की सीढ़ियों के दोनों किनारों पर बने बरामदों में दुकान (कैफे) के निर्माण और संचालन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, मल्टी-परपज हॉल के बगल में खुले स्थान पर दो मंजिला शौचालय और किचन का निर्माण किया जाएगा। टीएफसी बिल्डिंग के अवशेष भाग को ‘पहले-आओ, पहले-पाओ’ योजना के अंतर्गत किसी अन्य बैंक को आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सदस्य सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments 1