Varanasi News: कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में शुक्रवार रात लाखों की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। चोरों ने दूध और छेना के व्यवसायी शिवसागर पाल उर्फ बंटी के घर में सेंधमारी कर 12 लाख रुपये नकद और करीब 8 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर से लगभग 500 मीटर दूर बॉक्स तोड़कर फेंक गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
जानिए कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक शिवसागर पाल का परिवार रोज की तरह घर में सोया हुआ था। शिवसागर और उनकी पत्नी मंजू पाल घर के सामने बने टिन शेड में सो रहे थे, जबकि दोनों बेटे विशाल और सनी एक कमरे में आराम कर रहे थे। बेटी गुड़िया, जो कक्षा 12 की छात्रा है, देर रात 12 बजे तक पढ़ाई कर रही थी। उसी कमरे की दीवार को चोरों ने दो जगह से तोड़ डाला और भीतर रखे दोनों बॉक्स उठा ले गए।
Varanasi News: सुबह हुआ खुलासा
अगली सुबह विशाल अपनी बहन गुड़िया को जगाने पहुंचा। गुड़िया ने दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे की दीवार टूटी हुई है और बॉक्स गायब हैं। तत्काल इसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दी। कपसेठी थाने (Varanasi News) की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच कराई।
व्यवसायी के मुताबिक पहले बॉक्स में मकान निर्माण के लिए रखे गए 12 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े थे। दूसरे बॉक्स में सोने के चार कंगन, चार चेन, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, एक हाफ करधनी, एक फूल करधनी और तीन पैजनी रखी हुई थीं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।
कपसेठी थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले (Varanasi News) की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।