अभी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुआ आतंकी हमले से देश उबरा भी नहीं था कि बुधवार को छत्तीसगढ़ से एक और आतंकी हमले की खबर आ गई। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए आतंकी हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके साथ ही इनके ड्राईवर की भी मौत हुई है। ये सभी पुलिसकर्मी बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों को उड़ा दिया।
#WATCH दंतेवाड़ा में घटनास्थल की वीडियो है जहां नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 10 DRG जवानों और एक चालक की जान चली गई। pic.twitter.com/Ki6tnDJsbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
जानकारी के मुताबिक, थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल रहे डीआरजी के 10 जवान एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गये। अचानक किए गए इस भीषण विस्फोट को लेकर जवान बिल्कुल तैयार नहीं थे।
4 वर्षों में नक्सलियों का 60% मूवमेंट कम
हमले पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी आई थी जिसके बाद DRG के जवान वहां पहुंचे थे। वह ऑपरेशन कर लौट रहे थे कि तभी IED की चपेट में उनका वाहन आया। घटना में 10 जवान और एक चालक शहीद हुए हैं। हमने और बल को भेज दिया है। पिछले 4 वर्षों में नक्सलियों का 60% मूवमेंट कम हुआ है।