Bihar:की राजनीती काफी चर्चे में है क्योंकि, आज राजनीती में बिहार का एहम दिन है। जिसमे मौजूदा सरकार ने आखिरी कैबिनेट मंत्री की बैठक की। जहां उन्होंने सभा में 17वीं विधान सभा को भंग करने की बात कही है। साथ ही इस बैठक में CM नितीश कुमार ने राज्यपाल (आरिफ मोहम्मद खान) को इस्तीफा सौपते हुए 19 नवम्बर को विधान सभा को भंग करने की बात कही है।
17वीं विधानसभा भंग करने की सिफारिश
दरअसल, नितीश कुमार (Bihar) के लिए आज बड़ा खास दिन है,क्योंकि आज पहले CM मंत्रिमंडल की बैठक में 17वीं बैठक में यूह वर्त्तमान सरकार की अंतिम बैठक है। और इसके चलते इस बैठक में 17वीं विधानसभा भंग करने की शिफारिश की गई है, जिसमे सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान (Bihar) सीएम नितीश कुमार राज्यभवन पहुंचे और कुछ राज्यपाल से बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को विधानसभा को भंग करने के लिए प्रस्ताव सौंपा। 19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा भंग हो जाएगी। जनता दल यूनाईटेड विजय चौधरी ने बताया कि राजभवन में सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव राज्यपाल को सौंप दिया।
Bihar 20 नवम्बर को होगा नई सरकार का शप्त ग्रहण
इस दौरान मंत्री मंडल के लोगों ने बताया की बौइथक में विधानसभा भंग करने की शिफारिश कर दी गई है। साथ ही अब 20 नवम्बर को शपत ग्रहण होगा जिसमे PM मोदी भी शामिल होंगे।
इधर,कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम हाउस पहुंचे। उनके साथ कुछ अन्य मंत्री भी वहां पर मौजूद थे। सभी मंत्री सीएम नीतीश कुमार (Bihar) के साथ सचिवालय पहुंचे। यहां बैठक शुरू हुई। गौरतलब है कि सचिवालय के अंदर किसी को भी जाने अनुमति नही मिली। वहीं राजभवन के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गांधी मैदान में पांच हजार आएंगे
आपको बता दें कि गांधी मैदान (Bihar)में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा समेत सभी भाजपा और एनडीए शासित मुख्यममंत्री के साथ-साथ विपक्ष के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। गांधी मैदान में लगभग 5000 वीवीआईपी अतिथियों के बैठने के लिए एक विशेष खंड तैयार किया जा रहा है। जहा पर 17 से 20 नवम्बर यानि 4 दिनों के लिए आम नागरिकों की आवाजाही पर प्रतिबंद लगा दिया गया है।

