बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Sinha) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान वाराणसी के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से मुखातिब भी हुए. मीडिया से बातचीत में बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए दोनों को ‘अय्याश’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता “सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं”। एक को “राजद के जंगलराज का युवराज” तो दूसरे को “भ्रष्टाचार का युवराज” बताया। विजय सिन्हा ने दावा किया कि इन दोनों का चरित्र एक जैसा है।
पिता ने बच्चों के भविष्य के लिए किए पाप- Bihar Deputy CM Vijay Sinha
विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और उनके शासनकाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिताजी ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए पाप किए। उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई लूटी और जानवरों का चारा तक खा गए।
वक्फ बिल पर विजय सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Sinha) ने कहा कि देशवासियों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, “सबका साथ, सबका विकास” होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सांस्कृतिक विरासत का सम्मान होगा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी उत्थान सुनिश्चित होगा।
जातीय जनगणना पर राय देते हुए कही ये बात
जातीय जनगणना के मुद्दे पर विजय सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Sinha) ने कहा कि अलग-अलग राज्यों को अपने अधिकार के तहत जातीय जनगणना करवाने का हक है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने इस जनगणना के लिए सहयोग किया था।
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जातीय जनगणना के नाम पर सत्ता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और समाज में उन्माद फैलाकर उसे लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, वे कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते।