वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड फेज 2 पर गुरुवार को बाइक से जा रहे करधना निवासी राजेंद्र उर्फ गन्नर तिवारी की मौत हो गयी।
वह पेशे से चालक थे और ट्रेवेल्स की बस लेकर सुबह कहीं जाने के लिए घर से बाइक पर अपने मालिक के गिलट बाजार स्थित आफिस जा रहे थे। रास्ते में कोईराजपुर गांव के पास स्थित एक ढाबे के सामने अंधेरे में संभवत: खड़े किसी वाहन में पीछे से भिड़ जाने से उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हरहुआ पुलिस को उनके हेलमेट के भीतर से मोबाइल मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि घटना के समय वह किसी से बात करते हुए बाइक चला रहे थे। किसी वाहन से जा भिड़े। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों व उनके साथ काम करने वाले खलासी ने बताया कि रोज वह उसके साथ आते थे। आज अकेले ही निकल गए थे। वह गिलट बाजार बाईपास स्थित एक ट्रैवेल्स एजेन्सी की टूरिस्ट बस चलाते थे। उनके परिवार में दो अविवाहित पुत्र व उनकी पत्नी हैं।