- शादी के प्रथम वर्षगांठ पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर
वाराणसी। क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर बुधवार की दोपहर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी को ट्रेलर ने टक्कर कर दी। जिससे पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बनवालीपुर गांव थाना औराई भदोही निवासी आशुतोष तिवारी उर्फ धीरज (26) पत्नी श्वेता तिवारी (24) के साथ बाइक से शादी के प्रथम वर्षगांठ पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए हुए थे। वापस घर लौटते समय मिजार्मुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर वाराणसी के तरफ से प्रयागराज के जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार महिला श्वेता तिवारी हाईवे पर गिर गई और ट्रेलर के पिछले पहिए से सर कुचल जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं बाइक चला रहे आशुतोष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई अतुल कुमार त्रिपाठी व श्वेतांशु पांडेय ने घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस से कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के मौत की सूचना मिलते ही तुलापुर थाना कछवां मिजार्पुर मायके से भाई समेत अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया की आशुतोष मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं शादी का प्रथम वर्षगांठ मनाने के लिए मुंबई से चार दिन पूर्व घर आए थे।