BJP Election Meeting: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौर पर हैं। मंगलवार को वह नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीँ बुधवार को दोपहर में चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे। इस बैठक में उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
पीएम मोदी इस बैठक में वाराणसी समेत 6वें व 7वें चरण के चुनाव की रणनीति बनायेंगे। इस बैठक में पूर्वांचल की अन्य सीटों पर चुनावी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पीएम विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से काशी समेत पूरे पूर्वांचल का चुनावी मिजाज जानेंगे। इसके साथ ही पदाधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद पीएम वाराणसी से बस्ती और श्रावस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे।
BJP Election Meeting: बीजेपी को सत्ता पाने के लिए वोटिंग बढ़ाना अत्यंत आवश्यक
भाजपा सूत्रों की मानें तो पिछले पांच चरणों के चुनाव में कम वोटिंग ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। पिछले कई दशकों के चुनाव का आकलन करें, तो अधिक वोटिंग से हमेशा सत्ताधारी पार्टी को ही फायदा होता है। इसलिए भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है, उसे धरातल पर लाने के लिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके तहत पीएम मोदी व सीएम योगी ने पूर्वांचल समेत समूचे यूपी में अपनी ताकत झोंक दी है।
गठबंधन के नेता भी झोंके हुए हैं पूरी ताकत
वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ के नेता भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। यूपी में कई जगहों पर उनके समर्थकों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि उनके लिए एक बदलाव के संकेत हैं। खैर, राजनीति का ऊंट किस ओर करवट लेगा, इसका पता 4 जून को ही पता चलेगा, लेकिन 45 डिग्री के तापमान में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना राजनीतिक दलों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।