MP-Rajasthan Elections : चार राज्यों में से तीन राज्य यानि कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी राजनितिक पार्टियों को पछाड़ते हुए आगे चल रही है, वहीं इस चुनावी रेस में कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही आगे है। ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्त्ता में खुशियों की लहर दौड़ गयी है और BJP हेड क्वाटर पर जश्न मनाने की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी 6.30 बजे भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय जायेंगे और वहीं से समस्त BJP कार्यकर्ताओं {MP-Rajasthan Elections} को सम्बोधित करेंगे।
बता दें कि आज रविवार की सुबह से ही मतगणना जारी है। गितनी से पूर्व कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर भोपाल तक जमकर आतिशबाजी की और जित से पहले ही जश्न मनाया लेकिन रुझानों ने कांग्रेस पार्टी पर उलटफेर कर दिया। कई चरणों के परिणाम के अनुसार तीन राज्यों में BJP की शानदार जीत व लगातार बढ़त को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी ने जश्न के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
MP-Rajasthan Elections : इन दिनों हुए थे चुनाव
बताते चलें कि 2023 विधानसभा चुनाव में सबसे पहले छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ और फिर उसके बाद मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को जनता ने वोट दिया यानि चुनाव के लिए मतदान किया था।
अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें छत्तीसगढ़ {MP-Rajasthan Elections} में बीजेपी आगे है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में स्पष्ट बहुमत और छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस के साथ काटे की लड़ाई चल रही, वहीं तेलंगाना में कमल के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। शुरूआती मतगणना के दौरान ही कांग्रेस को बहुमत मिल चुकी है।