Varanasi: वाराणसी में समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर भाजपाइयों में बेहद आक्रोश नजर आ रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी के नेतृत्व में अखिलेश यादव के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क में सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी भी की। भाजपाजनों ने अखिलेश यादव से पुरे देशवासियों से माफ़ी मांगने की मांग की।
Varanasi: ये है मामला
दरअसल, समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के द्वारा वाराणसी (Varanasi) में बीते दिनों एक रैली निकाली गई जिसमें उनके हाथों में एक पोस्टर नजर आया। उस पोस्टर में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की आधी फोटो और आधे में अखिलेश यादव का चेहरा लगाया गया था। इसी पोस्टर को सभी बाबा साहेब का अपमान मान रहे क्योंकि उसमें अखिलेश यादव की तुलना आंबेडकर साहेब से की गई है जो कि सरासर गलत है। इसी के विरोध में बुधवार को सभी भाजपाजनों ने हाथों में तख्तियां लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

अखिलेश ने किया बाबा साहेब का घोर अपमान- एमएलसी
प्रदर्शन में शामिल एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि बाबा साहेब का जो अपमान किया है उसका हमलोगों ने विरोध किया है। अखिलेश यादव ने उनका घोर अपमान किया है और मैं सरकार से यह मांग करता हूं कि उनपर जांच बैठे जाए और वह सभी देशवासियों के सामने आकर उनसे माफ़ी मांगे वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

वहीं इस दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो बाबा साहेब का अपमान किया है उसकी हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विरोध करते हैं और यह मांग करते हैं कि अखिलेश यादव पुरे देशवासियों और काशीवासियों (Varanasi) से माफ़ी मांगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं। उनसे उनके पास कोई जनाधार नहीं और इसीलिए अब वह बाब साहेब का अपमान करने चले हैं।