BJP Leader Murder: यूपी का जौनपुर गुरुवार को गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा। यहां बीजेपी नेता प्रमोद यादव को गोलियों से छल्ली कर उनकी हत्या कर दी। यह हत्या उस समय हुई, जब वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उन्हें गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
जौनपुर जनपद के बोधापुर गांव में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। घर से दस कदम की दूरी पर एक ब्रेकर था, जहां एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें देखा, तो एक ने शादी का कार्ड दिखाकर इशारा किया। जिसके बाद प्रमोद गाड़ी रोककर उनसे बातचीत करने लगे। तभी उनमें से एक बदमाश ने फायरिंग [BJP Leader Murder] शुरू कर दी।
इस खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़ फरार हो गए। बदमाशों ने प्रमोद को कुल 6 गोलियां मारी हैं। जिसमें दाहिने तरफ सीने से कमर तक चार गोलियां लगी हैं, जबकि एक गोली गर्दन पर और एक कूल्हे पर लगी है।
BJP Leader Murder: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर बीजेपी प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह व पुष्पराज सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे।
बीजेपी नेता प्रमोद यादव की हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जनपद के एसपी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की सघनता से जांच कर रही है।