Varanasi: भारतीय जनता पार्टी 1 सितंबर से एक राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का आरंभ करने जा रही है। उत्तर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी दी।
प्रांशुदत्त द्विवेदी ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस से बातचीत में बताया कि भाजपा की कार्यशाला तीन सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें रविवार को वाराणसी में सीएम योगी, जल शक्ति मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस अभियान के माध्यम से भाजपा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगी।
Varanasi: कोलकाता की घटना को लेकर ममता सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बीएचयू-आईआईटी की छात्रा के बलात्कार मामले में आरोपी की जमानत के सवाल पर प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि भाजपा किसी भी आरोपी को कोई छूट नहीं देगी और उन्हें इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। कोलकाता की घटना पर उन्होंने ममता सरकार की असफलता को जिम्मेदार ठहराया।