गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए गुरुवार (1 दिसंबर) को वोटिंग होनी है। इससे एक दिन पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि गुजरात में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी। एक न्यूज़ एजेंसी को दिए हुए इंटरव्यू में गृहमंत्री ने कहा कि गुजरात में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस ही है, लेकिन वह इस समय संकट से जूझ रही है। इसका सीधा असर गुजरात में नजर आ रहा है।
शाह ने आगे कहा, “चुनाव परिणामों का इंतज़ार कीजिए। इसमें AAP के किसी कैंडिडेट का जीतने वाली लिस्ट में नाम नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है।
इसके साथ ही गृहमंत्री ने मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तकनीक, कानून और मेडिकल फील्ड की पढ़ाई मातृभाषा में कराने से देश के टेलेंट का इस्तेमाल हो सकेगा। उन्होंने कहा- मैं स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं कि वे भारत का असली इतिहास पढ़ें। वे उन जननायकों और साम्राज्यों के बारे में भी जानें, जिन्हें इतिहासकारों ने भुला दिया था।