Blast in Sky (आजमगढ़): सगड़ी तहसील अंतर्गत पटवध सरैया से लगभग 25 किलोमीटर के इर्द-गिर्द रौनापार, चांदपट्टी, श्रीनगर सियरहां, मुबारकपुर, रामगढ़ हरैया, कंधरापुर आदि गांव में सुबह लगभग 9:30 से 10:00 के बीच अचानक आसमान में एक बहुत जोर का धमाका हुआ। जिसे लोग सुनते ही अपने-अपने घर से बाहर निकल गए।
लोगों ने सोचा कि जमीन में कंपन (Blast in Sky) हुआ और घर के खिड़की दरवाजे किसी से हिल गए। लोग घबराकर अपने घरों दुकानों से बाहर इधर-उधर देखने लगे। किसी ने कहा कि सिलेंडर फटा है, तो किसी ने ट्रांसफार्मर फटने की आवाज बताई, तो किसी ने ट्रक का टायर फटने की बात कही। लेकिन कहीं भी ऐसा कुछ नहीं था। दूर-दूर से लोग एक दूसरे से फोन पर पूछते नजर आए लेकिन आखिरकार यह क्या था ? सही मायने में खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं लग पाया।
Blast in Sky: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई विमान की कहानी
कुछ बच्चे और मजदूर एक गांव के पास बाहर खड़े थे। उनके द्वारा जानकारी मिली कि जिस समय धमाका हुआ, हम लोगों की निगाहें (Blast in Sky) आसमान में गई तो देखा गया कि एक विमान बड़ी तीव्र गति से पूरब से पश्चिम की ओर जा रहा है। धमाका के समय आकाश में जहां विमान जा रहा था, वहां कुछ धुंए का गुब्बार और कुछ अलग तेज प्रकाश नजर आया।
जानकारों ने बताया कि विमान में दो इंजन होते हैं। शायद एक इंजन ब्लास्ट हुआ हो या कहीं से इस तरह की मिस फायरिंग हुई हो। जिससे पूरा आसमान थर्रा गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। बता दें कि इसी प्रकार 21 जून 2023 को अतरौलिया से भी 25 किलोमीटर की परिधि में इस तरह की आवाज सुनी गई थी, लेकिन उसका भी आज तक पता नहीं चल पाया। कुछ लोगों ने कयास लगाया कि शायद कोई खगोलीय घटना आसमान में हो सकती है।