Varanasi: राजधानी दिल्ली में हालिया विस्फोट की भयावह घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इसी दहशत की लहर वाराणसी तक पहुंच गई, जहां गुरुवार शाम एक मामूली खराब गाड़ी को देखते ही लोगों ने बम की अफवाह उड़ा दी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास लावारिस हालत में खड़ी सेंट्रो कार ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना फ़ौरन लाठभैरव चौकी को दी।

Varanasi छानबीन में कुछ नही मिला संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही पास की लाटभैरव चौकी (Varanasi)से तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस ने सबसे पहले गाड़ी की गहन तलाशी ली। बैग, डिक्की से लेकर हर कोने की छानबीन की गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। काफी देर तक पूछताछ और तलाशी के बावजूद गाड़ी मालिक का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गाड़ी हटवाने का प्रयास शुरू किया, तभी क्षेत्रीय युवक शानू यादव ने दौड़ते हुए आकर खुद को मालिक बताया। उसने खुलासा किया कि गाड़ी अचानक खराब हो गई थी और वह मिस्त्री बुलाने गया था।
पुलिस (Varanasi) ने रजिस्ट्रेशन नंबर UP 70 AE 8303 पर राधा देवी के नाम दर्ज सेंट्रो कार का चालान काटा और शानू यादव को कड़ी फटकार लगाई। चौकी प्रभारी बलिराम यादव ने साफ चेतावनी दी, “दिल्ली की घटना से सबक लें, लेकिन झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।” इलाके में राहत की सांस लौटी, मगर विस्फोट की छाया ने लोगों को सतर्क रहने की सीख दे दी। पुलिस ने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु पर तुरंत सूचना दें, अफवाह न फैलाएं।

