रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर में सोमवार की सुबह लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंचे लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने कोशिश की। मृतक की पहचान जग्गन पटेल (60 वर्ष) निवासी बुद्धिराम गली, थाना मंडुवाडीह के रुप मे हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक शराब का अत्यधिक सेवन करते थे और शराब पीने के लिए घर से जबरदस्ती भाग जाते थे। वे कई दिनों से यहीं पर भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।