कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती के साथ ही अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींच रही है। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी पहुंची थीं। सारा अली खान ने अपनी एक बार अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। सारा अली खान के फैंस उनकी खूबसूरती के साथ ही उनकी ड्रेस को भी पंसद कर रहे हैं। सारा अली खान के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
सारा अली खान ने क्रीम से कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह बहुत स्टनिंग लग रही हैं और उनका रेट्रो लुक को देखकर हर कोई फिदा हो रहा है। तस्वीरें सामने आने के बाद एक्ट्रेस की तुलना उनकी दादी शर्मिला टैगोर से की जा रही है।
सारा अली खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन भी गदर मचा दिया। ब्रालेट ब्लाउज और स्कर्ट में उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मोनोक्रोमैटिक लुक में हसीना मैजिक क्रिएट करती दिख रही थीं। उन्हें इस आउटफिट में बेहतरीन तरह से पहनाने में बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन का हाथ था, जिसमें उन्हें महारत हासिल है। वहीं सारा ने इस खूबसूरत अटायर को फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से पिक किया था।
Anupama Dubey