वाराणसी। विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से ही शहर में वीआईपी लोगों का आना लगा हुआ है। एक ओर जहां शनिवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने काशी विश्वनाथ धाम में भगवान का पूजन-अर्चन किया। वहीँ, शाम होते-होते बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। एक्ट्रेस ने बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजन किया। मंदिर के अर्चक अंकित भारती और सतीश शास्त्री ने शिल्पा शेट्टी को विधिवत पूजन कराया।
यहां से शिल्पा पूरे विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद वे मन्दिर परिसर स्थित माता अन्नपूर्णा और नन्दी जी के भी दर्शन करने पहुंची। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से शिल्पा शेट्टी को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला तथा प्रसाद भेंट किया गया। शिल्पा ने मंदिर के वीआईपी लाउंज में बनारसी चाय का लुत्फ भी उठाया।