Bollywood Gossip: 70-80 के दशक में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अनिल कपूर, धर्मेंद्र जैसे कलाकारों को सुपरस्टार का टैग दिलाने वाले सलीम खान अपने बेटे का करियर नहीं बचा पाए। सलीम खान अपने तीन बेटों में सबसे छोटे सोहेल खान के करियर की नैया पार नहीं लगा पाए। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिग्गज राइटर रहे सलीम खान ने कई स्टार्स को स्टारडम का स्वाद चखाया है। लेकिन उनके परिवार में एक ‘खान’ है, जो आज तक अपने दम पर एक फिल्म भी हिट नहीं दे पाए हैं। सलीम खान साहब के सबसे छोटे शहजादे सोहेल खान। एक्टिंग के मामले में सुपरफ्लॉप साबित हुए हैं।
सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान का बॉलीवुड करियर (Bollywood Gossip) यूं तो साल 1997 में शुरू हो गया था। उन्होंने साल 1997 में बसे पहले फिल्म ‘औजार’ से डायरेक्शन की जिम्मा उठाया था। 70-80 के दशक में कई स्टार्स को सुपरस्टार बनाने वाले सलीम साहब के बेटे ने एक एक्टर के तौर पर साल 2002 में कदम रखा, लेकिन 52 साल के इस एक्टर के करियर का बेड़ा उनके पिता पार ही नहीं कर पाए।

Bollywood Gossip: एक्टिंग के मामले में फिसड्डी साबित हुए सोहेल खान
सोहेल खान ने 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया। सोहेल खान इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर थे। इस फिल्म से सोहेल के साथ समीरा रेड्डी ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में शानदार गाने, बड़े स्टार और खूब फाइट सीक्वेंस थे, इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
21 साल के करियर में सोहेल खान (Bollywood Gossip) की फिल्म ‘डरना मना है’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘फाइट क्लब’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘हेलो’, ‘हीरोज’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। साल 2019 में उन्होंने अपने बड़े भाई सलमान खान की सुपरहिट रहीं दबंग सीरीज की ‘दबंग 3’ में कैमियो करते नजर आए। लेकिन फिल्म को ऐसी पनौती लगी की फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट नहीं बल्कि सुपरफ्लॉप साबित हुई।
सोहेल खान की एक्टिंग करियर पर नजर डाले तो उन्होंने सुपर फ्लॉप ही नहीं डिजास्टर फिल्में भी दी है। इस लिस्ट में एक-दो नहीं बल्कि 7 फिल्में हैं। ‘आई प्राउड टू बी इंडियन’, ‘लकीर’, ‘आर्यन’, ‘सलाम ए इश्क’, ‘टीम- द फोर्स’, ‘किसान’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’ सोहेल खान की डिजास्टर फिल्म की लिस्ट में शामिल हैं।

अब पिछले कई सालों से सोहेल खान सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह कभी-कभी पब्लिक (Bollywood Gossip) में नजर आते रहते हैं। पिछले दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे। पिछले साल ही सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा का तलाक हो गया है। सोहेल खान और सीमा सचदेह ने 1998 में घर से भाग कर शादी की थी।