Breaking: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र अंतगर्त टकटकपुर स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। संपत्ति विवाद में बेटे और बहू ने मिलकर पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों को ईंट और सिलबट्टे से सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा गया।


Breaking: संदिग्ध आवाजों पर पड़ोसियों को हुआ शक
हत्या के बाद आरोपी शवों को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर के बाहर हो रही हलचल और संदिग्ध आवाजों पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस (Breaking) को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद किए, जबकि घर के भीतर खून फैला हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह और एडीसीपी नीतू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक जांच शुरू कराई। पुलिस ने बेटे और बहू को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस दोहरे हत्याकांड की वजह बना। पुलिस (Breaking) ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
एडीसीपी नीतू सिंह ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र अंतगर्त टकटकपुर में दो लोगों की हत्या हो गई है। इसके बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जिसमें यह पता चला कि एक जमीनी विबाद को लेकर राजेश ने अपने पिता और बहन की सिर कुचकर हत्या कर दी। मौके से दो-तीन ईंट और एक रौड बरामद किया गया है। आरोपी राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है और जो लड़की के परिवार वाले है उनसे भी पूछताछ की जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।