Breaking News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्दली बाजार स्थित भोजूबीर सब्जी मंडी के पास मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति जायसवाल (28) रोजाना की तरह नहाने के बाद घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। उन्होंने जैसे ही लोहे की तार से बने हैंगर पर कपड़े डाले, तभी अचानक उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा। दरअसल, घर में लगे वाटर पंप (टुल्लू पंप) का करंट किसी तरह लोहे के हैंगर तक पहुंच गया था। जिसके कारण इस घटना ने भयावह रूप ले लिया।

Breaking News: बेटे-बहु को बचाने गए पिता भी चपेट में आए
जब प्रीति के पति सोनू जायसवाल (30) ने उसको तड़पता देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए तुरंत गया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे (Breaking News) सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल (65) ने बेटे-बहू को बचाने की कोशिश की, मगर दुर्भाग्यवश वह भी बिजली की चपेट में आ गए। परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती की दो बेटियाँ, जिनमें एक 9 वर्षीय शिवांगी और एक 4 साल की नैंसी है। हादसे के समय शिवांगी स्कूल में थी, जबकि नैंसी घर में मौजूद थी। स्थानीय लोगों से सूचना (Breaking News) मिलने पर अर्दली बाजार चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। वहीं डीसीपी वरुणा भी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
इस घटना (Breaking News) को लेकर डीसीपी वरुणा ने बताया कि भोजुबीर इलाके में पति-पत्नी और ससुर की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टुल्लू पंप की वायरिंग में खामी थी, जिससे करंट लोहे के हैंगर तक पहुंच गया। बाकी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।