Varanasi: शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला का सिर भारी वस्तु से कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फिर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गए। दोपहर करीब एक बजे जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और फिर तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ शव देखकर चीखें निकल गईं।
मृतका की पहचान अनुपमा पटेल उर्फ सीता (45), पत्नी शैलेश कुमार के रूप में हुई है। अनुपमा खजूरी आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्त्री (Varanasi) थीं। दंपति की शादी को दस साल हो चुके थे, लेकिन कोई संतान नहीं थी। पति शैलेश दूध सप्लाई का काम करते हैं।
कमरे का दरवाजा बाहर से था बंद
पति शैलेश ने पुलिस (Varanasi) को बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह दूध लेने मोटरसाइकिल से निकले थे। पत्नी ने उन्हें गेट तक छोड़ा और उस समय वह आंगन में झाड़ू लगा रही थीं। करीब आठ बजे जब वह लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला था, लेकिन अंदर वाला कमरा बाहर से बंद मिला। कुंडी खोलते ही उनकी चीख निकल गई – पत्नी फर्श पर खून के तालाब में पड़ी थीं। सिर पर गहरी चोटें थीं, दोनों कानों से खून बह रहा था और सोने की बालियां गायब थीं। नोचने के कारण एक कान बुरी तरह फट गया था।
पड़ोसियों (Varanasi) का कहना है कि सुबह से दोपहर तक घर से कोई चीख-पुकार नहीं सुनाई दी। पुलिस को शक है कि हत्यारे ने पहले महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था, ताकि आवाज बाहर न जा सके। घर में रखी नकदी व अन्य गहनों की अभी छानबीन की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया लूट का एंगल कमजोर लग रहा है। पुलिस (Varanasi) अधिकारी इसे पुरानी रंजिश या बदले की सुनियोजित साजिश मान रहे हैं।
varanasi: पति शैलेश के लिए जा रहे फिंगरप्रिंट
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवपुर (Varanasi), एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसओजी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। पति शैलेश से भी गहन पूछताछ की जा रही है और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए हैं। इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मोहल्ले (Varanasi) में दहशत का मची है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इतनी भयावह वारदात पहले कभी नहीं हुई। महिलाएं खासतौर पर सहमी हुई हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
एसीपी नितिन तनेजा ने कहा, “मामला बेहद गंभीर है। हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जाएंगे।” फिलहाल पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और लोग अपने घरों के दरवाजे बार-बार चेक कर रहे हैं।

