Varanasi: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को नाराज कर दिया है। इस बयान के खिलाफ बसपा ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने और गृहमंत्री से माफी की मांग करने का आह्वान किया है।
वाराणसी (Varanasi) में उग्र विरोध प्रदर्शन
शास्त्री घाट पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “गृह मंत्री अमित शाह मुर्दाबाद” के नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश का संविधान बनाया है, जो उनके लिए भगवान के समान हैं। गृहमंत्री की टिप्पणी को उन्होंने अपमानजनक बताया और कहा कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यूपी और देशभर में तेज हुआ आंदोलन
बसपा का यह विरोध प्रदर्शन यूपी के विभिन्न जिलों में तेज हो गया है। अन्य राज्यों में भी कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इसी बीच मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए पश्चाताप करना ही होगा।”
प्रदर्शन की रणनीति
वाराणसी मंडल में इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी अमरजीत सिंह गौतम को सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संविधान की रक्षा और बाबा साहेब के सम्मान के लिए उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते।