मिर्जामुराद। आषाढ़ गांव (Varanasi News) में शनिवार की सुबह तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों को गांव के ही कुछ दबंगो ने काम रुकवाते हुए भगा दिया। काम कर रहे मजदूरों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
Varanasi News : मजदूरों की ओर से एक तलाब की हो रही थी खुदाई
जानकारी के अनुसार प्रधान निधि से क्षेत्र में (Varanasi News) मनरेगा मजदूरों की ओर से एक तलाब की खुदाई की जा रही थी। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और काम रुकवाते हुए मजदूरों को भगा दिया। मजदूरो की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय कुमार ने काम रूकवाने का कारण पूछा तो दबंग उनसे भी उलझ गये।
प्रधान ने नेतृत्व में दर्जनों मनरेगा मजदूर थाने पहुंच गांव के ही दीनदयाल समेत उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।