Major Accident: अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। पटना से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Major Accident: चाय पीने के लिए बस को रोका गया था
पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ (Major Accident) के लिए निकला था। यूपी की सीमा में प्रवेश करने के बाद, अलीनगर थाना क्षेत्र में बस चालक को नींद महसूस होने लगी, जिस पर यात्रियों ने चाय पीने के लिए बस रोकने की सलाह दी। चालक ने हाईवे किनारे बस खड़ी की और श्रद्धालु चाय पीने के लिए उतरने लगे।
इसी दौरान राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस उछलकर हाईवे की सर्विस लेन पर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ यात्री बस के अंदर ही फंस गए। हादसे (Major Accident) के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और नेशनल हाईवे टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया और घायलों (Major Accident) को बाहर निकालकर जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया। हादसे में 35 वर्षीय प्रिया मोदी और 35 वर्षीय कविता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रेलर ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पीडीडीयू नगर के सीओ आशुतोष ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि घायलों की सही संख्या की जांच की जा रही है। ट्रक जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Comments 1