Accident News: प्रयागराज से वाराणसी आ रही यात्रियों से भरी बस गंगापुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 12 यात्रियों का इलाज चल रहा है।
Accident News: बस में सवार थे लगभग 40 यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों (Accident News) को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Comments 1