Business Conference : वाराणसी के महात्मा गाँधी काशी के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ, काशी क्षेत्र द्वारा एक विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल वाराणसी बल्कि वाराणसी मंडल के व्यापारियों ने भाग लिया। महानगर संयोजक जयदीप सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व सहसंयोजक विक्रम सिंह ने अंग वस्त्रम (Business Conference) देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम (Business Conference) का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ शैलेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण काशी क्षेत्र संयोजक विक्रम सिंह ने अतिथियों व व्यापारियों का स्वागत करते हुए केंद्र की व्यापारियों के लिए बनाये गए नीतियों को विस्तार से बताया। प्रांतीय सहसंयोजक राजकुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को व्यापारियों का मसीहा बताया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा वर्तमान सरकार लगातार व्यापारियों के लिए हित में कार्य करते जा रहे हैं सड़क, सुरक्षा,स्वदेशी सभी क्षेत्र में कार्य हो रहा है।
Business Conference : बीजेपी की प्राथमिकता व्यापार बंधू – आयुष मंत्री
इस मौके पर विशिष्ट अथिति के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पुरे देश में विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में उद्योगों की तरक्की और उनके विकास के लिए व्यापर प्रकोष्ठ के द्वारा इस प्रकार के सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। व्यापारी बंधू भारतीय जनता पार्टी की सदैव प्रमुखता रही है। अगर योगी सरकार को शक्तिशाली बनना है तो ये इन व्यापारियों के द्वारा संभव नही है।

वहीं विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहित नीतियों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सरकार की नीतियों से अपने को जोड़ें तथा अन्य लोगों को भी बताइए।

क्षेत्रीय सहसंयोजक रामकृष्ण श्रीवास्तव जी ने सरकार द्वारा पूरे भारतवर्ष में सुगम सड़क बनाने को बड़ी उपलब्धि बताया तथा कहा कि इससे व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता आई है।

कार्यक्रम (Business Conference) के मुख्य वक्ता व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंधी ने कहा कि भारत के 5 ट्रिलियन U. S. D. विजन को पूरा करने के लिए व्यापारिक मौकों के बारे में प्रमुखता से बताया,ऑनलाइन व्यापार के कारण पिछले कुछ वर्षों में हुई और सुविधाओं के निराकरण के लिए O. N. D. C. के गठन तथा
O. N. D. C. के द्वारा खुदरा वह होलसेल व्यापारियों के लिए होने वाले लाभ के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम (Business Conference) का संचालन कर रहे शैलेश वर्मा ने देश व प्रदेश की सरकार की तारीफ करते हुए कहा वर्तमान की सरकार देश में चौमुखी विकास कर रही है,इस सरकार के कार्यों के कारण आज विश्व में भारत की साख बढ़ रही है।

इस व्यापारी सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला विधान परिषद सदस्य हँसराज विश्वकर्मा,महापौर अशोक तिवारी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह, प्रांतीय संयोजक विपिन शारदा, प्रांतीय सहसंयोजक राजकुमार शर्मा, भुवन नारायण सिंह रितेश सिंह अमित सैनी सत्यनारायण सिंह,विष्णु, सुनील,नीरज सिंह,विनोद कृष्णा दीक्षित सहित सैकड़ो की तादात में व्यापारी गण उपस्थित थे।