नई दिल्ली। RBI ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है। शुक्रवार देर शाम RBI के ओर से यह घोषणा की गई कि 2000 के नोट अब चलन से बाहर हो जाएंगे। वहीं 23 अप्रैल से आम जनमानस इन नोटों को जमा अथवा बैंक के जरिए एक्सचेंज करा सकता है।
इस खबर के बाद से गुजरात में ज्वेलर्स ने 2000 रुपए के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए सोने के रेट बढ़ा दिए हैं। एक ओर जहां सोने का नॉर्मल रेट 60 हजार 275 रुपए हैं, वहीं शनिवार को यहां 2000 रुपए के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम दस हजार तक रही।
कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को यहां 10 ग्राम सोना खरीदने पर 5 से 10 हजार रुपए अधिक लिए गए। यानी प्रति 10 ग्राम सोना 70 हजार रुपए तक बिका। वहीं एक किलो चांदी के लिए इसकी कीमत 80 हजार रुपए तक रही। जबकि एक किलो चांदी का नार्मल रेट 75000/- रुपए तक रहा।
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं वे अगर बैंक में इसे जमा करने जाएंगे तो उन्हें इस पर अपनी सालाना कमाई के आधार पर टैक्स देना होगा।
कैश के झंझटों से बचने सोना खरीद रहे लोग
इसके अलावा ज्यादा कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है। ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे रहे हैं। इसके अलावा सोने को रखना भी आसान है। अनुज गुप्ता बताते हैं कि 2016 में भी नोटबंदी के समय सोने में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी। इस समय सोना 30 हजार से 50 हजार पर पहुंच गया था। demonetization