वाराणसी। मंडलायुक्त सभागार में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojna) के तहत शनिवार को 3872 लाभार्थियों को उनकी जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) सौंपा गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत लगभग 300 लाभार्थी मौजूद थे। जल शक्ति मंत्री ने इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि यह कदम न केवल भूमि विवादों को खत्म करेगा, बल्कि गांव के विकास को भी गति देगा।

PM Swamitva Yojna: आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनेगा घरौनी प्रमाण पत्र
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि स्वामित्व प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीण अपनी जमीन का सही उपयोग कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर बैंकों से ऋण प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ आयुष्मान कार्ड, मकान स्वामित्व कार्ड और राशन वितरण जैसी योजनाएं ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक हैं। इन योजनाओं ने ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाया है।
लाभार्थियों ने जताया आभार
कार्यक्रम में शामिल लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल उनकी संपत्ति को कानूनी मान्यता देगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में भी सहायक होगी।
इस कार्यक्रम में वाराणसी के कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।