शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवाओं पर नौकरी की बौछार के लिए आईटीआई करौंदी में सांसद रोजगार मेले {MP Employment Fair} का आयोजन किया गया। इस सांसद रोजगार मेले {MP Employment Fair} के पहले दिन 150 से अधिक कंपनियों ने 5098 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद नौकरी दी। वहीं चयनित इन तमाम अभ्यर्थियों में से दो अभ्यर्थियों को 3 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। जो कि सबसे ज्यादा है। एक को एचआर और दूसरे को अस्सिटेंट मैनेजर का पद मिला है।
12 दिसंबर को MP Employment Fair में 150 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल
12 दिसंबर को आईआईटी करौंदी में ही फिर मेला लगेगा। इसमें 150 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। शनिवार को आयोजित मेले में 8525 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें टेक्निकल, बैंकिंग, इलेक्टि्रकल, नर्सिंग, इंश्योरेंस, कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़ी 150 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया।
वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार मेले {MP Employment Fair} श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मौजूद रहें। इसके बारे में उनका कहना कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री अनिल राजभर ने युवाओं से कहा कि जिनका चयन नहीं हुआ है वो पूरी तैयारी के साथ 12 दिसंबर को पहुंचे।
वहीं सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि 12 दिसंबर को रोजगार मेले में 150 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। मेले {MP Employment Fair} में वाराणसी शहर के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहें।