अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी को इंप्रेस कर लिया है। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कान फिल्म फेस्टिवल के 11वें दिन इंडियन ब्यूटी अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर नजर आईं। जहां उनके स्टाइलिश, एलिगेंट लुक को देख फैंस बेहद खुश दिख रहे हैं। लोरियल पेरिस ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट कर रहीं अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन को चुना। पार्टी से लेकर रेड कार्पेट के लिए रेडी अनुष्का शर्मा की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल दिख रहा है।
हैवी ज्वेलरीज की जगह सिंपल लुक में दिखीं अनुष्का
एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर आइवरी ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन पहना, जिसके साथ उन्होंने पर्ल और स्टडेड टियरड्रॉप ईयरिंग्स पहने। आउटफिट के साथ अनुष्का का हाथों में अंगूठिया पहनीं। अनुष्का का यह आउटफिट फैशन डिजाइन रिचर्ड क्विन ने डिजाइन किया है। लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
द ओल्ड ओक के प्रीमियर में पहुंची थी अनुष्का
अनुष्का कांस में लॉरियल को रिप्रेजेंट कर रही थीं और उनके साथ अमेरिकी एक्ट्रेस एंडी मेकडॉवेल और ईवा लोंगोरिया और मैक्सिकन एक्ट्रेस रेनाटा नोटनी भी नजर आईं। अनुष्का ने द ओल्ड ओक के प्रीमियर में हिस्सा लिया था, जिसका डायरेक्शन दो बार पाल्में डी ओर के विजेता केन लोच ने किया था।
Anupama Dubey