Cantt GRP: वाराणसी कैंट जीआरपी ने पाउच में भरकर देशी शराब बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने उनके पास से बैग में भरकर बेचने ले जा रहे 48-48 पाउच शराब बरामद किया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर शक के आधार पर हिरासत में लिया, पुछ्ताछ में उन्होंने शराब के बारे में बता दिया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से शराब भी बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 11,520 रुपए बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर रही है।

Cantt GRP: बिहार के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
गिरफ्तार अभियुक्त धीरज [19 वर्ष] व विक्रम [20 वर्ष] बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अत्यधिक पैसे कमाने के लालच में ऐसे काम करते हैं।