वाराणसी। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बबुआ पांडेय घाट, वाराणसी पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में आम जनमानस ने भी सहभागिता की।
इस दौरान विधायक सौरभ ने स्वयं अपने हाथों से घंटो तक झाड़ू चलाया। घाट की एक-एक सीढ़ी का कूड़ा साफ किया। सीढ़ियों पर जमा काई भी साफ की गई। पूरे घाट में झाड़ू लगाकर और हाथों से बिन कर एक-एक कूड़ा निकाल बाहर किया गया। कीटनाशक दवा और चूने इत्यादि का छिड़काव भी किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोगों से घाट पर पान की पीक थूकने और गुटखे के पाउच न फेंकने की अपील की। सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “नगर निगम द्वारा सभी घाटों पर बहुत ही अच्छी सफाई की व्यवस्था की गई है। लेकिन बबुआ पांडेय घाट पर सीधी ढलान होने के कारण सफाईकर्मी गिर जाने के डर से नियमित सफाई नहीं करते। बंगाली टोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस खड़ी चढ़ाई के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और इस घाट को भी पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया।” विधायक ने लोगों से घाट पर स्थान-स्थान पर लगे कूड़ेदानों का प्रयोग करने की अपील भी की।
अभियान में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ पार्षद चन्द्रनाथ मुखर्जी, बाली कन्नौजिया, दीनू यादव, दंगल यादव, कार्तिक नंदी, सोमनाथ यादव, विकास यादव, उत्तम चटर्जी, राजू कन्नौजिया, उत्तम चटर्जी, अनुज नाग, यजुवेंद्र व विष्णु उपस्थित रहे।