Cantt Station: बुधवार को कैंट स्टेशन पर एक बड़ी लापरवाही सामने आयी जब ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के बदले उच्चाधिकारियों के आदेश पर एक एएसमएम (सहायक स्टेशन मास्टर) गार्ड बनकर ट्रेन को संचालित कर दिया। कैंट स्टेशन पर घंटो खड़ी ज्ञानगंगा एक्सप्रेस के यात्रियों की ओर से किसी तरह का हंगामा ना हो इसके लिए अधिकारियों ने ही विकल्प तलााशा और एएसएम को ट्रेन चलाने का आदेश दिया।
दरअसल, प्रयागराज स्टेशन पर उन्नयन कार्य के चलते बनारस -पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी -काशी -व्यासनगर छिवकी से चलाया जा रहा है। इसके तहत यह साप्ताहिक ट्रेन पूर्वाह्न 11.15 बजे कैंट स्टेशन [Cantt Station] स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। यहां से पूर्व मध्य रेलवे के स्टाफ को ट्रेन लेकर आगे जाना था। काफी देर तक ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने परिचालन विभाग से आपत्ति जताई।
Cantt Station: ट्रेन मेनेजर के विरुद्ध रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर ट्रेन मैनेजर का विकल्प तलाशा गया। आउटडोर एएसएम अशोक कुमार की डयूटी लगाई गई। तब तक उत्तर मध्य रेलवे के ट्रेन मैनेजर भी पहुंच गए। परिचालन विभाग के पर्यवेक्षक ने जिन्हे उच्चाधिकारियों के आदेश का हवाला देकर चार्ज देने इनकार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ट्रेन लगभग 12.30 बजे कैंट स्टेशन से रवाना हुई। निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि इस लापरवाही के जिम्मेदार ट्रेन मैनेजर के विरुद्ध उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।