वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविंद्रपुरी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर रविवार की रात सड़क किनारे माता-पिता के साथ सो रहे चार साल के बच्चे को कार सवार युवक उठा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चा चोरों की तलाश में जुटी है।
सामने घाट निवासी संजय का अपना कोई घर नहीं है। वह अपने परिवार के साथ सड़क किनारे गुजर-बसर करता है। संजय ने बताया कि बीते रविवार की रात वो अपने चार वर्षीय पुत्र रोहित और पत्नी के साथ रामचंद्र शुक्ल चौराहे के पास सड़क किनारे सो रहा था। सुबह नींद खुली तो बच्चे न देख वह परेशान हो उठा। खोजबीन के बाद उसने भेलूपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि कार से आए युवकों ने माता-पिता के बीच में सो रहे बच्चे को हाथ पकड़ कर उठाया और कार में डालकर चलते बने। इस दौरान बच्चे के माता-पिता बेसुध होकर सोते रहे। इस बाबत इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि बच्चे को ले जाने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। तहरीर के आधार अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

