वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पलहीपट्टी में बुधवार को तीन दिवसीय कैरियर एवं सेवायोजन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिजार्पुर के प्राचार्य प्रो. अशर्फी लाल ने दीप जलाकर किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य में कैरियर चयन एवं उसके निर्माण के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। द्वितीय सत्र में चंद्र एम. पांडे ने अपनी टीम के साथ “हम होंगे कामयाब” थीम पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया, बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी एवं आभासी दौर में कैरियर चयन में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनंत व्रत पांडेय ने किया। संचालन डॉ. बृजेश कुमार मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सवेर्शानंद ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुमन मोहन, डॉ. सुधीर कुमार मानस, डॉ. सुमन सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।