Vinayak Group : सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आयकर के बाद उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी शिकंजा कस सकता है। ईडी ने वाराणसी के विनायक ग्रुप {Vinayak Group} के संचालकों के विरुद्ध मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की है और बेनामी संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है। ईडी की जांच के दायरे में सपा नेता अबू आजमी की भी भूमिका है। शुक्रवार को ईडी ने मलदहिया स्थित विनायक ग्रुप पर छापा मारा। ईडी की कार्रवाई से विनायक ग्रुप से जुड़े पार्टनर्स और प्रमोटर्स में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों की माने तो करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी व बेनामी संपत्ति को लेकर इडी की कार्रवाई चल रही। ईडी के अधिकारी विनायक ग्रुप {Vinayak Group} के दस्तावेजों को संभालने के साथ सवाल जवाब कर रहे है। याद होगा, पिछले दिनों इनकम टैक्स की बेनामी संपत्ति जांच विंग ने भी छापेमारी की थी।करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा होने पर इनकम टैक्स की बेनामी जांच विंग ने विनायक ग्रुप की कई प्रॉपर्टी को सीज किया था।
Vinayak Group : विनायक ग्रुप पर मनी लांड्रिंग का केस
14 दिसंबर को रियल एस्टेट कारोबारी विनायक ग्रुप {Vinayak Group} के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ई्रडी) ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी की जांच के दायरे में विनायक ग्रुप के पार्टनर एवं समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी भी हैं, जिन पर हवाला के जरिए रुपयों के हेरफेर का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड {Vinayak Group} के खिलाफ वाराणसी में दर्ज करायी गयी एफआईआर और बीते अक्टूबर माह में आयकर विभाग के छापों की रिपोर्ट के आधार पर की है। ईडी की जांच के दायरे में विनायक ग्रुप के पार्टनर एवं समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी भी हैं।