Bulandshahar: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश उनके किसान आंदोलन से संबंधित विवादित बयान पर सुनवाई के दौरान जारी किया गया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा कर रहे थे, जहां हत्याएं और रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि किसान बिल वापस लेने के बावजूद इन उपद्रवियों की लंबी योजना थी और वे देश में कुछ भी कर सकते थे।
कंगना के इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना की टिप्पणी किसानों और महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक थी और समाज में किसानों की छवि खराब करने का प्रयास है। मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी, जहां कंगना को अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है।
Bulandshahar: किसान नेता ने 19 सितम्बर को किया था केस
शिकायतकर्ता गजेंद्र शर्मा के वकील संजय शर्मा के अनुसार, किसान नेता ने 19 सितंबर को अदालत में परिवाद दाखिल किया था, जिसके आधार पर कंगना के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। अगर कंगना के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है।