शहर में लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रोशन पांडे [Roshan Pandey] पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। दरसल, पार्टी एवं हिंदू सेवा के लेटर पैड पर पोस्टर बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करके अमन-चैन व शांति व्यवस्था प्रभावित को करने वाले आरोपित रोशन पांडेय के खिलाफ लंका थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
शनिवार को एक हिंदू समाज पार्टी एवं हिंदू सेवा को एक नोटिस जारी [Roshan Pandey] किया गया है, जिसमें उनपर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग करने और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो प्रसारित कर शहर की अमन-चैन व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले विरोध में यह कार्यवाही की गई है। हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रोशन पांडे पर यह मुकदमा लंका और भेलूपुर थाना के कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी द्वारा किया गया है।
इन धाराओं के तहत Roshan Pandey के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि रोशन पांडेय [Roshan Pandey] पुत्र दिवाकर पांडेय निवासी- चवार टनकुपार, गया, बिहार जो वर्तमान में गंगोत्री विहार कालोनी, सामने घाट थाना लंका में रहता है। इसके खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपित रोशन पांडेय के ऊपर इसके पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि चौथा मामला आईपीसी 153A, 505 (2), 295A तथा 67 आई टी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।