Jansandesh Times: 13 साल पहले शुरू हुआ कारवाँ आज एक ऐसे मुकाम पर पहुँच गया जो अब पहचान का मोहताज नही…. हम बात कर रहे हैं पूर्वांचल के टॉप 5 अखबारों में से एक जन्संदेश टाइम्स की, जिसने 6 फरवरी 2025 को अपना 13 वर्ष पूरा किया। जनसंदेश टाइम्स की 13वीं वर्षगांठ गुरूवार को बेहद धूम-धाम से मनाई गयी। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त ब्यूरो चीफ, संवादसूत्र, एडिटोरियल टीम व सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें सभी को उनके एक वर्ष के कार्यों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 14वें वर्ष में प्रवेश पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी के राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह, विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो० एस० एस० कुशवाहा, जनसंदेश टाइम्स (Jansandesh Times) के निदेशक शाश्वत अग्रवाल, महाप्रबंधक दिनकर उपाध्याय, संपादक प्रदीप कुमार व एचआर हेड अनुराधा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके और माँ सरस्वती व गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

जनसंदेश टाइम्स के 13वें वर्षगांठ में शामिल हुए ये अतिथिगण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वसंत गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने शिरकत किया, जिनका जन्संदेश टाइम्स के निदेशक शाश्वत अग्रवाल ने स्वागत बुके, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो० एस० एस० कुशवाहा का भी स्वागत निदेशक शाश्वत अग्रवाल ने स्वागत बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके साथ ही बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आई वसंत महिला कॉलेज की दो प्रोफ़ेसर अंजना और ऋचा सिंह को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


महाप्रबंधक दिनकर उपाध्याय ने निदेशक शाश्वत अग्रवाल का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद महाप्रबंधक दिनकर उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जनसंदेश टाइम्स (Jansandesh Times) के सफर, पत्रकारिता के मूल्यों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने जनसंदेश टाइम्स के 13 वर्ष पूरे होने पर समस्त कर्मचारियों व अख़बार से जुड़े समस्त सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन जन्संदेश टाइम्स के संपादक प्रदीप कुमार ने किया।


पत्रकारिता करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती
मुख्य अथिति प्रो. अलका सिंह ने इस मौके पर कहा कि जैसे शिक्षा और शिक्षण संस्थान अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वैसे ही पत्रकारिता भी अपने क्षेत्र में भूमिका निभा रहा। जनसंदेश जो आज अपना 13 वर्ष पूरा कर रहा है, ये बहुत गर्व की बात है। आज का समय पत्रकारिता (Jansandesh Times) करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। सही और सटीक खबरों को सभी के घरों तक पहुंचना ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इसपर सभी लोगों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मुझे गर्व है कि मैं जनसंदेश टाइम्स से जुड़ा हूँ- प्रो. कुशवाहा
वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. एस. कुशवाहा ने कहा कि मैं जनसंदेश टाइम्स के तेरहवें वर्षगांठ के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। मुझे गर्व है कि मैं इससे जुड़ा है और यहां से जुड़े हर एक व्यक्ति के कार्य को मैं सराहता हूं क्योंकि आज इन्हीं लोगों के सहयोग के चलते अखबार ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को संपादक प्रदीप कुमार ने एक दुखद खबर से भी अवगत कराया। बीतें दिनों जनसंदेश टाइम्स(Jansandesh Times) बलिया के ब्यूरो चीफ रोशन जयसवाल के 14 साल के बेटे और चंदौली ब्यूरो चीफ आरिफ हाशमी के बड़े भाई का इंतकाल हो गया। जिसे लेकर जनसंदेश टाइम्स के सभी कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी ब्यूरो चीफ को किया गया सम्मानित
इसके बाद समारोह में विभिन्न जिलों के ब्यूरो चीफ उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ब्यूरो चीफ को शील्ड, शॉल और गिफ्ट प्रदान किए गए। इनमें प्रथम स्थान पर बलिया जिले के ब्यूरो चीफ रोशन जायसवाल, द्वितीय स्थान पर गाजीपुर के ब्यूरो अजय कुमार सिंह और तीसरे स्थान पर चंदौली के ब्यूरो चीफ आरिफ हाशमी को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सोनभद्र ब्यूरो चीफ शशिकांत चौबे, जौनपुर ब्यूरो चीफ महर्षि सेठ, भदोही ब्यूरो प्रमुख मो. शाहनवाज खान, आजमगढ़ ब्यूरो चीफ अमित कुमार राय, मीरजापुर ब्यूरो चीफ संजय दूबे, मऊ ब्यूरो चीफ हरिद्वार राय और प्रयागराज ब्यूरो चीफ नफ़ीस ज़फर को भी सम्मानित किया गया। संपादक प्रदीप कुमार ने कहा कि नफ़ीस ज़फ़र ने कम समय से अद्भुत उपलब्धि पाई है।

सभी संवाद सूत्रों का स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मान
सम्मानितजनों की कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. एस. कुशवाहा ने वाराणसी के सर्वश्रेष्ठ संवाद सूत्रों (Jansandesh Times) को सम्मानित किया। इनमें प्रथम स्थान पर चौबेपुर संवादसूत्र राहुल सोनी, द्वितीय स्थान पर चांदमारी संवादसूत्र राम दुलार यादव, तृतीय स्थान पर सेवापुरी संवादसूत्र विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मिर्जामुराद से संतोष कुमार दूबे, छावनी से आनंद शंकर मिश्र, बड़ागांव से जयशंकर पाण्डेय, बाबतपुर से अरविंद कुमार मिश्रा, चोलापुर से अभय यादव, दानगंज से विशाल चौबे, मुनारी से मधुकर मिश्रा, लोहता से कन्हैया गुप्ता, सिंधोरा से अखिलेश पांडेय, चिरईगांव से संतोष कुशवाहा को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में विद्युत् विभाग से राकेश सिन्हा, मंडलीय अस्पताल से देव कुमार केशरी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से विकास चक्रवाल, मंडुवाडीह से कृष्ण कुमार, सारनाथ से वीरेंद्र पांडेय, आदमपुर/कोतवाली से दिलशाद अहमद, तरना शिवपुर से नवीन प्रधान, केके न्यूज़ पेपर एजेंसी से कमलेश कुमार, शिवपुर से अनंत वर्मा, हरहुआ से इरफ़ान हाशमी, रोहनिया से देवकांत, मिर्जामुराद से विनीत त्रिपाठी, रामनगर से मनोज श्रीवास्तव, पिंडरा से कृष्णमोहन बग्गा व अरुण मिश्रा को बेस्ट संवादसूत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया।
jansandesh times के विशिष्ट जनों का हुआ सम्मान
इसके बाद सभी लोगों को सम्मानित करने की कड़ी आई जिसमें प्रो. एस. एस. कुशवाहा ने सबसे पहले जनसंदेश टाइम्स (Jansandesh Times) के महाप्रबंधक दिनकर उपाध्याय को शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद निदेशक शाश्वत अग्रवाल ने संपादक प्रदीप कुमार को अखबार के निति और उसे सुनियोजित ढंग से चलाने के लिए बेस्ट संपादक अवार्ड से नवाजा। वहीं बेस्ट एचआर हेड मैनेजमेंट के लिए अनुराधा सिंह, बेस्ट मार्केटिंग हेड शोएब अख्तर, बेस्ट अकाउंटेंट मुकेश गुप्ता, बेस्ट प्रसार विभाग प्रमुख राजेश सिंह और बेस्ट सहायक प्रसार प्रमुख हिमांशु सिंह को प्रो. एस. एस. कुशवाहा ने शील्ड और अपना आशीर्वाद देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों के कार्यों की हुई सराहना
इसके बाद बारी आई विज्ञापन विभाग के कर्मचारियों की जिनके उत्कृष्ट सेवा के चलते इस अखबार ने इस मुकाम तक अपनी पहचान बने है। इस विभाग में बेस्ट विज्ञापन मैनेजमेंट अवार्ड रविशंकर लाल, बेस्ट विज्ञापन मैनेजमेंट अवार्ड संतोष कुमार श्रीवास्तव और राजीव कुमार श्रीवास्तव को बेस्ट विज्ञापन डिज़ाइनर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सम्पादकीय विभाग के प्रत्राकारों का हुआ सम्मान
समारोह में सम्मान करने वालों की कड़ी में सम्पादकीय विभाग के विशेष योगदान देने वाले जनसंदेश (Jansandesh Times) पत्रकारों को सम्मानित किया गया ये अखबार की नींव जिनके द्वारा अखबार के पेज को सजाने, खबरों को बनाने, उसकी समझ रखने और पाठकों को बांधे रखने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. सम्पादकीय विभाग में सर्वश्रेष्ठ संपादकीय प्रबंधन अवार्ड के लिए डॉ. दिलीप सिंह, सर्वश्रेष्ठ संपादकीय प्रबंधन अवार्ड के लिए रतन सिंह, बेस्ट रिपोर्टिंग/स्टोरी/को-ऑर्डिनेशन अवार्ड के लिए जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम कमल को बेस्ट रिपोर्टिंग का अवार्ड, बेस्ट ऑफ बीट/इवेंट फोटोग्राफी अवार्ड के लिए शंकर चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।

सम्मानजनों की कड़ी में बी. बी. यादव को बेस्ट इवेंट फोटोग्राफी अवार्ड, अमित कुमार केशरी को बेस्ट अपकंट्री मैनेजिंग अवार्ड, बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड के लिए सौरभ अग्रवाल, बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड के लिए ओंकार नाथ तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव को बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड, रविन्द्र प्रकाश तिवारी को बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड, मनीष चौरसिया को बेस्ट वीडियो एडिटर अवार्ड, बेस्ट पोर्टल एडिटिंग अवार्ड के लिए अभिषेक सेठ, बेस्ट एंकर अवार्ड के लिए काजल सेठ, सत्यप्रकाश सिंह चौहान को बेस्ट फोटो एडिटिंग अवार्ड, कैलाशनाथ विश्वकर्मा को बेस्ट सिस्टम मैनेजिंग अवार्ड, मनोज कुमार को बेस्ट पेजीनेशन अवार्ड से नवाजा गया।

इसी कड़ी में बेस्ट पेजीनेशन डिजाइनिंग अवार्ड के लिए सौरभ जायसवाल, बेस्ट पेजीनेशन अवार्ड के लिए गौरी मौर्या, बेस्ट पेजीनेशन अवार्ड के लिए सुहानी वर्मा, बेस्ट पेजीनेशन अवार्ड के लिए राजकुमार कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह को बेस्ट पेजीनेशन अवार्ड, बेस्ट आईटी सर्विसेज अवार्ड के लिए सुधीर कुमार, राजू पटेल को बेस्ट इलेक्ट्रीशियन एफिसिएंस अवार्ड, बेस्ट सर्विसेज मैनेजमेंट अवार्ड के लिए मोहित यादव और रामजी यादव को बेस्ट सर्विसेज मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में निदेशक शाश्वत अग्रवाल ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी कर्मचारियों (Jansandesh Times) को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने भी संस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और अखबार को नए ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि जनसंदेश टाइम्स (Jansandesh Times) की 13वीं वर्षगांठ का यह समारोह न केवल कर्मचारियों के सम्मान का अवसर था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी था कि पत्रकारिता में सटीकता, निष्ठा और मेहनत ही किसी मीडिया संस्थान को आगे बढ़ाने की कुंजी है।
Comments 1