शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के कुछ सीन्स और गानों में बदलाव होगा। सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को फिल्म मेकर्स को बदलाव के सुझाव दिए हैं। पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ पर बढ़ते विवाद को लेकर CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा, “हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया।”
प्रसून जोशी ने आगे कहा, “सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं।’ फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है।”
पठान फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा बिकिनी में दिखाई दी थीं। जिसके बाद इस सीन को लेकर विवाद शुरू हो गए थे। देश में कई जगहों पर शाहरुख़ खान और दीपिका के पुतले जलाए गए थे। अब सेंसर बोर्ड के पास फिल्म पहुँचने पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ विवादित सीन पर कैंची चलाने का फैसला किया है।