वाराणसी। चेन पुलिंग (Chain Pulling) भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी समस्या हो गई है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारणों में एक कारण इसे भी माना जाता है। इसी बीच मंगलवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉ0 अभिषेक के निर्देशन में बनारस-वाराणसी के मध्य लहरतारा वाराणसी स्थित समपार संख्या 2A के पास ट्रेनों की चेकिंग की गई।
एंबुश के दौरान गाड़ी संख्या 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में कई यात्रियों ने चेन पुलिंग (Chain Pulling) किया गया। चेन पुलिंग (Chain Pulling) करने वाले 01 व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा गेट पर उतर कर न्यूसेंस पैदा करने वाले अन्य 82 व्यक्तियों को न्यूसेंस पैदा करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

Chain Pulling: सभी को अर्थदंड से किया दण्डित
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरुद्ध बल पोस्ट पर मुअस 226/23 अंतर्गत धारा 141 रेल अधि व 227/23 से लगातार 308/23 सभी अंतर्गत धारा 145 रेल अधि. पंजीकृत किया गया। कुल 83 अभियुक्तो को अपर न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के कैंप कोर्ट वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में के समक्ष पेश किया गया। सभी को अर्थदंड से दंडित किया गया।
सभी के द्वारा जुर्माने की राशि जमा करने पर सभी को वहीं से छोड़ दिया गया। जुर्माने की कुल राशि 35500 हुई। अभियान के दौरान सब कुछ सामान्य रहा। उक्त अभियान में इंस्पेक्टर बनारस परमेश्वर कुमार, इंस्पेक्टर सीआईबी अभय कुमार राय, इंस्पेक्टर मंडल रिज़र्व वाराणसी सतीश चंद्रा अपने-अपने कुल 35 स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।