- बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
कृष्णा कुमार
वाराणसी। एक ओर सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में लगी हुई है। अपराधियों से लेकर माफियाओं तक पर सरकार लगाम लगा रही है। वहीं दूसरी ओर चोर उच्चकों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लहरतारा स्थित रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की सुबह मन्दिर से दर्शन कर लौट रही रेलकर्मी की माँ के गले बाइकसवार बदमाश चेन छीन कर भाग गए।
जानकारी के अनुसार, लहरतारा स्थित रेलवे कॉलोनी के आवास संख्या 236 ए में डीआरएम ऑफिस में कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार रहते है। अजय ने बताया कि सोमवार को उनकी माँ गीता देवी (55वर्ष) गांव नवादा विहार से लौटी थी और मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे रेलवे फाटक के पास मंदिर में दर्शन कर लौट रही थी। उसी समय एक बाइक पर दो युवक मिले और उनसे पता पूछा। गीता ने उन्हें पता के बारे में जानकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर कर आगे बढ़ गई।
गीता देवी जैसे ही कालोनी के अंदर घुसी तो उनके अनुसार, सुनसान देखकर वही दोनो युवक फिर पहुंचे और पता पूछने लगे। मना करने पर एक युवक उनके गले से चेन नोचकर बाइक पर बैठकर भाग गए।
जानकारी मिलने पर अजय कुमार ने मंडुवाडीह थाने पहुचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला का चेन छीन कर भागे
वहीं मंगलवार की सुबह लगभग सवा छह बजे भाष्कर नगर हसनपुर , ककरमत्ता निवासिनी दुर्गावती सिंह (65 वर्ष) अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी चेन छिन कर मंडुवाडीह चौराहे की तरफ भाग निकले।

पीड़ित दुर्गावती सिंह ने बताया कि रोजाना की भांति मैं घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बाइक पर ही बैठा था और दूसरा युवक उतर कर उनसे किसी अखिलेश के मकान का पता पूछने लगा। उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की, तभी उक्त बदमाश उनके गले से झपट्टा मार कर चेन खींच लिया और बाइक पर बैठ कर भाग निकला। दुर्गावती सिंह ने मंडुवाडीह पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस सी सी टी वी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

