आरिफ हाश्मी
चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप शनिवार की दोपहर कानपुर से आ रही डीजल से भरी टैंकर में शार्ट सर्किट होने से केबिन में आग लग गई। जिससे केबिन धू-धूकर जलने लगा। यह देखकर आसपास के लोग व राहगीरों ने टैंकर के ब्लास्ट होने के डर भाग खड़े हुए। केबिन में मौजूद ड्राइवर सहित तीन लोग भी भाग निकले। जिसकी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दमकल विभाग को तुरंत बुलाकर टैंकर में लगे आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर आजाद सिंह ने बताया कि कानपुर से उड़ीसा को ले जा रहा रिलायंस कंपनी का टैंकर जैसे ही जेठमलपुर गांव के पास पहुंचा था। तभी केबिन में शार्ट-शर्किट होने से पूरा केबिन धू-धूकर जल उठा। वहीं टैंकर में लोड डीजल के टंकी बाल बाल बाच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। वही टैंकर में आग लगने से खाली ट्रक अपने को बचाने के चक्कर मे उसके पास ही डिवाइडर से जा टकराई। संयोग अच्छा रहा कि उसके चालक व खलासी को चोट नहीं आई।